काठमांडू से दिल्ली चलने वाली रोडवेज बस सेवा पर लगी रोक
काठमांडू से दिल्ली चलने वाली रोडवेज बस सेवा पर लगी रोक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से सोनौली बॉर्डर होकर भारत के दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों पर कोरोना वायरस के मद्देनजर आज से रोक लगा दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के एआरएम सोनौली ने बताया है कि भारत नेपाल बस सेवा पर परिवहन विभाग ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है। यह आदेश उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर ली गई है।
बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में नेपाली काठमांडू पोखरा से होकर दिल्ली से आवागमन करते हैं।