नौतनवा: पिकअप से लदी विदेशी मटर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नौतनवा: पिकअप से लदी विदेशी मटर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा स्थित टोल प्लाजा के पास सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी के जवानो ने पिकअप पर लदी विदेशी मटर की एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करो को दबोच लिया है।
पकड़े गये तस्करो ने अपना नाम
सुमिरन, उम्र -34 वर्ष, पिता – बासदेव, निवासी ग्राम – सोहरवलिया कला, पुरंदरपुर, जिला- महराजगंज ।
(2). प्रेम यादव, उम्र – 43 वर्ष, पिता – बनवारी, ग्राम – कोट कम्हरिया टोला पतरिहवा, लक्ष्मीपुर, जिला- महराजगंज (उत्तर प्रदेश) बताया है।
पकडे गए विदेशी मटर और महिन्द्रा पिकअप का मूल्य ₹ 7,59,250/- रुपये (सात लाख उनसठ हजार दो सौ पचास) कस्टम ऑफिस नौतनवां द्वारा आंका गया है।
पकड़े गए नेपाली मटर, महिंद्रा पिकअप तथा पकड़े गये युवको को कस्टम कार्यालय नौतनवां को सौप दिया है |
उक्त खबर की पुष्टि चन्द्र शेखर
उप-कमांडेंट 66 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-ll ने की है।