तस्कर गोवंशी पशुओं को बिहार के रास्ते पहुंचाते है बंगाल– सीओ कैंट
तस्कर गोवंशी पशुओं को बिहार के रास्ते पहुंचाते है बंगाल– सीओ कैंट
गोरखपुर में 22 गोवंश पशुओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक सहित 22 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है।
सोमवार को गोरखपुर पुलिस लाइन के सभागार में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि खोराबार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मड़ापार फोरलेन पर घेरा बंदी कर पशुओं से लदी एक ट्रक से 22 गोवंशीय पशुओं क बरामद कर 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए पशु तस्करों ने पूछताछ पूछताछ में बताया कि वह संगठित गिरोह बनाकर पशुओ की तस्करी करते हैं और बिहार के रास्ते बंगाल के सलाटर हाउस में ले जाकर बेच देते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इनके 3 साथी और हैं जो मौके पर नहीं आए हुए थे ।
पकड़े गए पशु तस्करों ने अपना नाम रविंद्र कुमार कोइरी निवासी करमडाण्डी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, कुर्बान अली पु निवासी तेतारपुर बरसाडा थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी, अल्ताफ खान निवासी मवई थाना मवई जनपद अयोध्या और मकसूद पुत्र स्वर्गीय मु० रजा निवासी सैदपुर थाना मवई अयोध्या का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया।
(गोविन्द कुशवाहा गोरखपुर)