सोनौली न०पं० कार्यालय में छींक से हड़कंप, कर्मचारीयो की हुई जांच
सोनौली न०पं० कार्यालय में छींक से हड़कंप, कर्मचारीयो की हुई जांच
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: नगर पंचायत कार्यालय सोनौली में एक छींक से आज हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी कर्मचारी बार्डर पर स्थित कोरोना स्वास्थ शिविर में पहुंच कर अपनी जांच करायी।
भारत नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे में स्थित नगर पंचायत कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय में आए कुछ लोग एकाएक लगातार छींकने लगे। छींक से कर्मचारियों तथा अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। सभी कार्यालय छोड़ दाएं बाएं हो गए। आनन-फानन में वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को एकत्रित किया और सभी को साथ लेकर सोनौली सरहद पर स्थित कोरोना जांच शिविर में पहुंचे, सभी ने क्रमवार थर्मल स्केनर से जांच करायी तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस ली और आफिस लौटे।
महराजगंज उ०प्र०