नेपाल बॉर्डर पहुंचे कमिश्नर, स्क्रीनिंग कैंप का लिया जायजा
नेपाल बॉर्डर पहुंचे कमिश्नर, स्क्रीनिंग कैंप का लिया जायजा
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे मंडला आयुक्त तथा आईजी गोरखपुर ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया । इसके उपरांत उन्होंने स्वयं थर्मल स्कैनर से अपनी जांच कराई और नेपाल के चिकित्सकों के कैंप का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर ने कहा कि महामारी कोरोना से निपटने के लिए यूपी सरकार ने भारत नेपाल सीमा पर अब थर्मल स्कैनर भी लगा दिया है। रोजाना हजारों की संख्या में नेपाल से आने वालों की स्क्रीनिग होने के बाद ही उन्हें भारत मे प्रवेश करने दिया जा रहा है। उन्होने
स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए कैम्प की हकीकत जानने के लिए स्वंय आये है। उन्होनें यह भी कहा कि अयोध्या में आगामी राम नवमी को लेकर 20 मार्च को एक बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमे यह निर्णय लिया जाएगा कि नेपाल से श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे या नही।
इस मौके पर उज्जवल कुमार
डीएम महाराजगंज, रोहित सिंह सजवान एसपी महाराजगंज, राजू कुमार साव क्षेत्राधिकारी नौतनवा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद
रहे। महराजगंज उ०प्र०