सीमा पर फिर पहुंचे डीएम एसपी, सरहद पर होगी बेरीकटिंग
सीमा पर फिर पहुंचे डीएम एसपी, सरहद पर होगी बेरीकटिंग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: डीएम और एसपी पुनः सोनौली बॉर्डर पर पहुंचकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कैंप कर स्क्रीनिंग कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,और कहां की बिना जांच के कोई भी व्यक्ति भारत में प्रवेश नहीं करेगा।
मंगलवार को दुबारा डीएम और एसपी एकाएक बार्डर पहुंच गये।
डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सक शिविर के आगे बैरिकटिंग करा दी जाए और चिकित्सक 3 मीटर दूर से जांच करेंगे। जांच के उपरांत ही कोई भारत में प्रवेश करेगा।
बता दें कि चिकित्सकों के सहयोग में एसएसबी और पुलिस मुस्तैद है । प्रत्येक नागरिकों को
स सन्मान उन्हें कैंप तक पहुंचने का अनुरोध कर रहे हैं।
हालांकि अधिकारियों के बॉर्डर पर चहलकदमी से चर्चाओ का बाजार गर्म हो जाता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।