निचलौल: शौचालय के लिए 2 वर्ष से भटक रही है महिला
निचलौल: शौचालय के लिए 2 वर्ष से भटक रही महिला
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी और वीडियो का दो वर्ष से चक्कर काटते हुए एक जरूरतमंद महिला आज एसडीएम से शौचालय और आवास मांगने जा पहुंची ।
मंगलवार को 10 किलोमीटर दूर ओड़वलिया गांव से चलकर निचलौल के संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में पहुंची हसीना नामक महिला ने निचलौल एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने गरीबी और लाचारी का जिक्र करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान सेक्रेटरी और वीडियो का पिछले 2 वर्ष से उनके घर ऑफिस का चक्कर लगा रही हूँ। उसके बाद भी उसे न एक अदत शौचालय मिला ना आवास अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा। महिला ने यह भी बताया कि वह असहाय और पति बेरोजगार है। किसी तरह कड़ी मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी जुटा पाते है। ऐसे में वो छत की कल्पना भी नहीं कर सकती।
एसडीएम निचलौल ने उक्त महिला की पीड़ा सुनी और तत्काल वीडियो को निर्देशित किया कि महिला को शौचालय और आवास उपलब्ध कराएं।
हालांकि उक्त आदेश के बाद महिला के चेहरे पर सुकून तो दिखा किंतु उसके मन में यह प्रश्न था कहीं यह निर्देश, निर्देश तक तो ही नहीं रह जाएगा।
(संवाददाता अशोक कुमार निचलौल- महाराजगंज-उ०प्र०)