सोनौली सीमा पर रहेगा कर्फ्यू– एसडीएम नौतनवा
सोनौली सीमा पर रहेगा कर्फ्यू– एसडीएम नौतनवा
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे एसडीएम नौतनवा ने भारतीय सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित प्रत्येक दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि कल सभी लोग अपनी दुकानें बंद रखेंगे एक तरह से कल के लिए कर्फ्यू है।
शनिवार की देर शाम को एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव तथा चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार अपने पूरे दलबल के साथ कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर कल रविवार को सभी व्यापारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनी दुकानें बंद रखेंगे। एक तरह से रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसी क्रम में नौतनवा के व्यापारियों से भी भी दुकाने बंद रखने की अपील किया है।
महराजगंज उ०प्र०