नेपाल में आज नहीं मिलेगा प्रवेश, आवागमन ठप– डीएम रुपन्देंही
नेपाल में आज नहीं मिलेगा प्रवेश, आवागमन ठप– डीएम रुपन्देंही
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: कोरोना वायरस से जंग के लिए आज सोमवार को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ने भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। यहां तक कि भारतीय पर्यटक वाहनों को भी पूर्ण से रोक दिया गया है।
मालवाहक वाहनों को छोड़कर भारतीय वाहन किसी तरह के नेपाल में प्रवेश नहीं करेंगे।
डीएम रुपन्देही ने इंडो नेपाल न्यूज को बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बॉर्डर पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल से आने जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य कैंप में स्क्रीनिग किया जा रहा है। स्क्रीन के बाद ही किसी को नेपाल में प्रवेश दिए जा रहा हैं। भारतीय वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी पर्यटक नेपाल में प्रवेश नहीं करेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश