कोरोना वायरस : ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कोरोना वायरस : ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कोरोना वायरस : ग्रामीणों को किया गया जागरूक

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : कोरोना वायरस के कोहराम से निपटने के लिए भारत सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है । जिसके तहत शहर से लेकर गांवों तक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आज सोमवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के प्रधानपति शम्सतबरेज, लेखपाल, सेक्रेटरी व कोटेदार शम्सतबरेज की अगुवाई में ग्रामसभा गोपालपुर के ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रहार से बचने के लिए जागरूक किया गया एवम् सभी ग्रामीणों को पर्चा भी बांटा गया । जिसमें कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवम् जरूरी बातें लिखी हुई हैं । उस पर्चे में एक खास बात यह भी लिखा है कि मास्क को हमेशा ना लगायें केवल अवश्यकता अनुसार ही लगायें ।
इस मौके पर प्रधानपति शम्सतबरेज ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है । जानकारी ही बचाव है । आगे प्रधानपति ने ग्रामीणों से अपील किया कि ग्रामसभा के किसी भी गांव में कोई भी प्रदेश से या किसी शहर या फिर विदेश से कोई व्यक्ति अगर अपने घर आता है तो सबसे पहले उसकी खुद जिम्मेदारी बनती है कि पहले वह अस्पताल जाकर अपना कोरोना वायरस की जांच कराये । चाहे भले ही उसका एयरपोर्ट पर या फिर रेलवे स्टेशन पर जांच क्यों ना हुई हो । रास्ते में आते समय भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है । तो इस लिये अपने परिवार एवम् अपने गांव के लोगों की सुरक्षा के दृष्टि से बाहर से आने वाले का जांच जरूर करायें । इस मौके पर राजू, सत्यदेव, करीम, समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे ।
महराजगज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे