सोनौली बॉर्डर की नहीं खुलेगीं दुकाने,5 की संख्या में खड़े होने पर प्रतिबंध

सोनौली बॉर्डर की नहीं खुलेगीं दुकाने,5 की संख्या में खड़े होने पर प्रतिबंध

सोनौली बॉर्डर की नहीं खुलेगीं दुकाने,5 की संख्या में खड़े होने पर प्रतिबंधसोनौली बॉर्डर की नहीं खुलेगीं दुकाने,5 की संख्या में खड़े होने पर प्रतिबंध
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के भारतीय सीमा की सभी दुकाने पूर्ण रूप से बंद बंद रहेंगी।
एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण कहीं भी कोई व्यक्ति 5 की संख्या में एक साथ सार्वजनिक स्थानों पर नहीं खड़े होंगे। भारतीय सीमा के सोनौली कस्बे की दुकान नहीं खुलेंगी। उन्होंने यह भी कहां की मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
बता दे कि आज सोमवार की शाम को एसडीएम सीओ ने पूरे दलबल के साथ सोनौली नगर में भ्रमण कर व्यापारियों को सूचित किया को और खुले हुए दुकानों को बंद करा दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे