जनपद लॉक डाउन सूची में नहीं, अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल
जनपद लॉक डाउन सूची में नहीं, अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार ने कहा कि जनपद महराजगंज अभी लॉक डाउन सूची में नहीं है।
इस संबंध में भ्रामक खबरों को प्रचारित एवं प्रसारित करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में स्थापित साइबर क्राइम सेल द्वारा इस पर लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि वह कोरोना के दृष्टिगत सावधानियां बरतें तथा किसी भी अफवाह में ना आए और ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें ताकि उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
डीएम ने जनता से की निम्न अपील…
1- मंगलवार से अग्रीम आदेश तक आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं के अलावा सभी दुकाने बंद रहेंगी।केवल फल- सब्जी, किराना, दवा, दूध की दुकाने खुली रहेंगी।
2- अनावश्यक रुप से घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई गयीं हैं।जरुरत की सामान लेने घर से केवल एक लोग ही जायेंगें।
3- जिले में धारा 144 लागू होने के नाते कहीं भी पांच लोग न जाये न खडे रहें।
4- गैस एजेंसी व पेट्रोल पम्प भी खुले रहेंगे।