भारत नेपाल सरहद के दोनों पार कर्फ्यू जैसा माहौल, बाजारों में सन्नाटा
भारत नेपाल सरहद के दोनों पार कर्फ्यू जैसा माहौल, बाजारों में सन्नाटा।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तथा भारतीय सीमाओ में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद से आज मंगलवार को सरहद के दोनों पार सन्नाटा पसरा हुआ है अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर पुलिस और जिम्मेदार लोगों के वाहन ही दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।
भारत नेपाल का सोनौली बार्डर अप्रत्यक्ष रूप से सील है। किसी भी तरह के आवागमन पूर्ण रूप से ठप है। केवल मालवाहक ट्रकों को छोड़कर। लाक डाउन का असर खासकर भारत नेपाल सीमा से सटा पड़ोसी जिला रूपंदेही के भैरहवा कस्बा में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश