कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित
ब्लाक एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिले के सभी बारह ब्लाकों में दो-दो रेपिड रिस्पांस टीम गठित की गयी है। इसी के साथ ब्लाक एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है।
जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने विदेश या अन्य प्रदेशों से विभिन्न ग्राम पंचायतों में आए हुए व्यक्तियों से अन्य व्यक्तियों को संक्रमण न फैले इसके लिए हर ब्लाक में दो-दो रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। सीएमओ ने कहा कि किसी भी गांव का कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित सूचना अपने ब्लाक के नोडल अधिकारी को दे सकता है।
ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी किसी भी दशा में अपना मोबाइल बंद नहीं रखेंगे। किसी भी ग्राम पंचायत से सूचना प्राप्त होते ही रैपिड रिस्पांस टीम तत्काल उस गांव में भेजें। आइसोलेशन, क्वेरेंटाइन या होम क्वेरेंटाइन की कार्यवाही करते हुए जिले स्तर भी अवगत कराएं।
इन टीमों के साथ ही जनपद स्तर पर भी छह अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किए गए है। जो दो-दो ब्लाकों के रैपिड रिस्पांस टीम का सुपरवीजन करेंगे।
जनपद स्तर पर जो अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, उनमें निचलौल व मिठौरा ब्लाक के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, सदर व पनियरा के लिए डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी के नाम हैं।
इसी प्रकार रतनपुर व लक्ष्मीपुर के लिए एसीएमओ डाक्टर महेन्द्र कुमार, सिसवा व घुघली के लिए एसीएमओ डाक्टर विवेक श्रीवास्तव, फरेन्दा व परतावल के लिए डाक्टर एसके सिंह, धानी व बहदुरी के लिए डाक्टर विमलेश द्विवेदी को जिला स्तर नोडल अधिकारी नामित
किया है।
———
ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर
——
ब्लाक—- चिकित्सक—मोबाइल
निचलौल—डाँ. राकेश द्विवेदी–9651197417
मिठौरा—डाँ. श्याम बाबू—8527704669
सदर—-डाँ खगेन्द्र मिश्रा—7355206803
पनियरा—-डाँ अधिदेव —9554485355
रतनपुर—डाँ अमित गौतम—9918223852
लक्ष्मीपुर—डाँ दिवाकर राय—9532968764
सिसवा—डाँ ईश्वर विद्यासागर—9956503509
घुघली—-डाँ राकेश सिंह—9411875494
फरेन्दा—डाँ हीरालाल—9839435877
परतावल—डाँ राकेश कुमार—9838170766
धानी—–डाँ प्रकाश चंद्र —-8874946555
बहदुरी— डाँ सुशील कुमार —9792154833
———-
जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:
एसीएमओ डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद का मोबाइल नंबर-8299515207
एसीएमओ डाक्टर विवेक श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर-9889464002
डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी मोबाइल नंबर-9450434848
एसीएमओ डाक्टर महेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर-9415841817
डाक्टर एसके सिंह का मोबाइल नंबर-9415833707
डाक्टर विमलेश द्विवेदी का मोबाइल नंबर 9793522900