सोनौली: ट्रक चालको और गरीबो में बाटे गये भोजन के पैकेट
सोनौली: ट्रक चालको और गरीबो में बाटे गये भोजन के पैकेट।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन में फंसे लोगो तथा सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के गरीब व कमजोर तबके के लोगों की सहायता तथा कई दिनो से ट्रकों को लेकर खड़े चालकों को सोनौली नगर के बुद्धचौक से लोगो को भोजन का पैकट समाजसेवी गुफरान खान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो को पैकेट देकर भोजन कराया गया । श्री खान ने बताया कि कोरोना वायरस के खौफ के कारण कमजोर तबके के लोगों के समक्ष भोजन की समस्या आई है। उसके निदान के लिए हम सबको उसका निदान करना चहिए । प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए लोगों से कोरोना वायरस के चलते गरीब लोगों की मदद करने का आह्वान किया।इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०