इंडो नेपाल न्यूज के खबर का असर–नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों को लाया गया वापस
इंडो नेपाल न्यूज के खबर का असर -नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों को लाया गया वापस।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लाक आउट के बाद भारत नेपाल सीमा को एक तरह से सील कर दिया गया है। जिसके कारण पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में 44 भारतीय पर्यटक फंस गए थे। जिसकी प्रमुखता से इंडो नेपाल न्यूज द्वारा खबर चलाए जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी पर्यटको को भारत में लाया गया जिन्हें सोनौली के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है । उनके खाने-पीने का इंतजाम सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली व प्रशासन द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी महाराज के डॉ उज्जवल कुमार स्वयं एसपी महाराजगंज के साथ पहुंचकर पर्यटकों से मुलाकात की और उनसे उनके कुशल क्षेम पूछा। मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम ने बताया कि उन्हें भारत कि नेपाली सीमा में फंसे कुछ पर्यटकों को नेपाल से लाया गया है। और अगले आदेश तक वह इसी गेस्ट हाउस में रहेंगे इनकी जांच भी हो रही है। जैसे ही शासन से कोई आदेश मिलता है इन्हें इनके घरों के लिए रवाना कर दिया जाए।
बता दें कि इंडो नेपाल न्यूज़ टीम ने नेपाल में फंसे भारतीय बैठकों से नेपाल में जाकर बातचीत किया और उनकी खबरें प्रमुखता के साथ चलाया था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश