सोनौली: मजदूरों की सहायता में आगे आए उत्साही युवक
सोनौली: मजदूरों की सहायता में आगे आए उत्साही युवक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली कस्बे के गली नंबर 3 में विभिन्न प्रदेशों से रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले निरीह गरीब परिवारों में आज सोनौली के उत्साही युवा समाज सेवकों ने उन गरीब परिवारों को चावल, आटा, तेल, सब्जी देकर उनकी मदद किया। इस मौके पर भाजपा के प्रेम जायसवाल, गुड्डू गुप्ता, दयालु विश्वकर्मा सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी नगर के सभासद गुफरान खान ने सनौली से लेकर नौतनवा तक वाईपास
पर खड़ी ट्रक चालकों को भोजन का पैकेट दिया और सोनौली बॉर्डर पर फसे कुछ नेपाली युवकों को भी भोजन पैकेट देकर उनकी मदद किया।
इस मौके पर तमाम गांधीनगर के उत्साही नौजवान मौजूद रहे
महाराजगंज उत्तर प्रदेश