बदमाशों ने युवक को मारी गोली,गांव में सनसनी
बदमाशों ने युवक को मारी गोली,गांव में सनसनी
इंडो नेपाल न्यूज़ डेस्क महाराजगंज : बदमाशों ने घुघली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर गांव में सोमवार को तीन बदमाशों ने बीस वर्षिय विजय नामक युवक को गोली मार दी। वह लहूलुहान हो कर गिर गया। परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है । युवक के कनपटी व सीने में गोली लगी है।
विजय सोमवार को सुबह अपने खेत से गोभी काट कर ला रहा था कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास तीन लोगों ने उसे घेर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दिया। एक गोली कनपटी व दो गोली सीने में लगी है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। इस घटना से पूरे गगांव में सनसनी मच फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
सीओ सदर देवेन्द्र कुमार जिला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंच घायल विजय व उसके परिजनों से पूछताछ किया। मामला पुरानी जमीनी रजिश बताया जा रहा है । सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।