दिल्ली के कामगीरों का स्वास्थ्य परीक्षण ,भेजे गए घर
दिल्ली के कामगीरों का स्वास्थ्य परीक्षण ,भेजे गए घर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क
कोरना संकट की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से सोनौली एवं परसा मलिक अपने घर लौट रहे छ:नागरिकों को नौतनवा पुलिस ने यूनियन बैंक के निकट बस से उतार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया । स्वास्थ्य परीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया।
खबरों के मुताबिक परसा मलिक थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी योगेंद्र, राजाराम ,सुनील, राजेंद्र निषाद, रोहित साहनी, एवं सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली निवासी विष्णु साहनी दिल्ली में रहकर रोजी रोटी कमाते थे लेकिन काम बंद होने के नाते वहां पर इन्हें खाने पीने का संकट उत्पन्न हो गया तो वे लोग अपने घर को वापस रवाना हो गए। सोमवार को नौतनवा पहुंचने पर इन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर अमित कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोगों में कोरोना संक्रमण जैसी कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया। इसके बाद इन नागरिकों को पुलिस प्रशासन ने इनके घर रवाना कर दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश