सोनौली में कम्युनिटी किचेन की शुरुआत ,भूखे को रोटी, बेसहारा को सहारा–सुधीर त्रिपाठी
सोनौली में कम्युनिटी किचेन की शुरुआत ,भूखे को रोटी, बेसहारा को सहारा–सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत में आज से कम्युनिटी किचेन की स्थापना हो गई है । सोमवार को कम्युनिटी किचेन का शुभारंभ सुधीर त्रिपाठी
अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि किचेन संचालित हो जाने से कोई भूखा नहीं रहेगा। भूखों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे नगर पंचायत में कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे लोग वार्डो में निरंतर भ्रमण कर सर्वे करते रहे और देखते रहे कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे । भूखे व्यक्तियों को खाना पहुंचाने के लिए बेहतर व्यवस्था भी किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो वह स्वयं उनके टेलीफोन नंबर पर या जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारियों के नंबर पर तत्काल फोन करें उनके समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश