महराजगंज प्रेस परिषद की बैठक संपन्न, लिए गए कई फैसले
महराजगंज प्रेस परिषद की बैठक संपन्न, लिए गए कई फैसले
इंडो नेपाल न्यूज़ महराजगंज डेस्क- कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से इस वक्त देश ही नही बल्कि दुनिया के लोग डरे सहमे हुए है ऐसे में रोजाना मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इन दिनो परिवार के मुखिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को इन सभी मुद्दों पर महराजगंज जिला मुख्यालय पर महराजगंज प्रेस परिषद की आवश्यक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। इसमे यह निर्णय लिया गया कि किसी भी समय सभी पत्रकार साथी सेवा के लिए तैयार रहेंगे, कोई भी नागरिक बिना भोजन के न रहे। गांव से लेकर शहर तक अपनी नजर और लोगो को जागरूक करने के लिए महराजगंज प्रेस परिषद “अब आपके द्वार” नामक कार्यक्रम बुधवार से चलाने जा रहा है, इस दौरान सभी इलाको के लोगो को घरों में रहने के लिए अपील के साथ साथ हर गरीब की मदद के लिए हाथ बढ़ाये जायेगे। इंडो नेपाल न्यूज़ से बात करते हुए परिषद के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार सतीश त्रिपाठी ने बताया कि महराजगंज प्रेस परिषद द्वारा इस योजना की शुरुवात की जा रही है। जिले के कई समाजसेवी संगठनों का साथ इस परिषद को मिला है , बुधवार से हर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अनाज और दवा इत्यादि का वितरण शुरू किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश