सोनौली बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई चोटिल
सोनौली बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई चोटिल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनोैली बार्डर पर विभिन्न प्रदेशो से अपने वतन नेपाल लौटने पहुंचे नेपाली नागरिको की एक बड़ी संख्या एका एक नेपाल में घुसने का अभी प्रयास कर ही रहे थे कि नेपाल पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां चटकायी। और करीब तीन सौ की संख्या में लोगनों मेंस लैण्ड मे धरने पर बैठ गये है।
उक्त घटना की खबर सुनते ही एसडीएम नौतनवा, क्षेत्राधिकारी नौतनवा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद है।