नेपाली नागरिको ने नोमेंस लैण्ड में डेरा डाला, नहीं मानेडीएम एसपी की बात।

नेपाली नागरिको ने नोमेंस लैण्ड में डेरा डाला, नहीं मानेडीएम एसपी की बात।

नेपाली नागरिको ने नोमेंस लैण्ड में डेरा डाला, नहीं माने डीएम एसपी की बात।
बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई चोटिल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनोैली बार्डर पर विभिन्न प्रदेशो से अपने वतन नेपाल लौटने पहुंचे नेपाली नागरिको को देर रात को बार्डर पर पहुंचे डीएम और एसपी महराजगंज द्वारा समझाये जाने के बाद भी वह नहीं माने और नोमेस लैण्ड से हटने के लिए तैयार नही हुए और नेपाली सीमा में सभी बैठ गये।
बता दे कि भारत के विभिन्न शहरों में मेहनत मजदूरी करने वाले नेपाली नागरिक लॉक डाउन होने के कारण अपने वतन नेपाल लौटने लगे हैं ।
इसी क्रम में शनिवार, रविवार से लेकर सोमवार तक करीब 400 की संख्या में नेपाली नागरिक सोनौली बॉर्डर पहुंच गए और बॉर्डर के भारतीय सीमा में डेरा डाल दिया। जिस पर भारतीय प्रशासन के पहल पर नगर पंचायत सोनौली ने उनके खाने और ठहरने की समुचित व्यवस्था किया । सोमवार की देर शाम को सभी नेपाली नागरिकों ने भोजन किया उसके उपरांत एक साथ सभी बॉर्डर की तरफ प्रस्थान कर गए, और जैसे ही नेपाली सीमा में प्रवेश किये नेपाल पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमे कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। इसके उपरांत सभी नागरिक नेपाली सीमा के नोमेंस लैण्ड में बैठने के बाद नेपाल पुलिस बड़ी संख्या में सरहद पर मुस्तैद हो गई। इधर भारतीय सीमा में भी पुलिस चौकन्ना हो गई।
उक्त घटना की जानकारी जैसे ही जिले के डीएम और कप्तान को मिली तत्काल वह सोनौली बॉर्डर पहुंच गए उन्होंने नो मेस लैण्ड में बैठे नेपाली नागरिकों से बातचीत किया और उन्हें वापस रोडवेज में ठहरने की समुचित व्यवस्था की बात कही । लेकिन नेपालियों ने उनकी एक न सुनी और नो मस लैण्ड में रहने की जीत पर अड़े रहे।अंत मे डीएम ने नगर पंचायत प्रशासन को निर्देशित किया कि इनके आवश्यक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए।
इस मौके पर एसडीएम नौतनवा, क्षेत्राधिकारी नौतनवा, सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव, चौकी प्रभारी सोनौली एसएसबी के अधिकारी सहित चार थाने की फोर्स बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे