भूख से जूझ रहे पीड़ित परिवार को पीआरबी टीम ने किया मदद
भूख से जूझ रहे पीड़ित परिवार को पीआरबी टीम ने किया मदद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका प्रशासन खाने का पैकेट भूखे लोगों के बीच वितरण करने का निरंतर दावा कर रहा है लेकिन उसका दावा कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न कर रहा है । यही नहीं यदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता भूखे को भोजन कराया और इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी तो वह इसे अफवाह बताकर पल्ला झाड़ भी ले रही है। पुलिस के जवानों ने भूखे एक परिवार को राशन सामग्री मुहैया कराकर जो कार्य किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम ही है । नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नं 16 बहादुरशाह नगर निवासी राम बहाल चौहान का चार सदस्यीय परिवार दो दिनों से भूखे पेट दिन गुजार रहा है। उसकी सुधि लेने वाला कोई नही था । पीड़ित परिवार की सूचना पीआरबी टीम को सोमवार को किसी से मिली तो टीम ने आर्थिक व खाद्यान्न सामाग्री देकर एक मानवता की मिशाल पेश की। पीआरबी 112 टीम के प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय मिश्रा, अर्चन देवी व रिंकू यादव उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को राशन में चावल, आटा, सब्जी, तेल, नमक के साथ-साथ नकद पांच सौ रुपए की धनराशि भेंट की। पुलिस के जवानों ने जो कार्य किया है । उससे नपा खाना पैकेट बांटने के दावों की पोल खोल देता है ।