सोनौली बार्डर : नोमेन्स लैंण्ड मे बैठे कामगीरो को कराया गया शिफ्ट, हंगामा

सोनौली बार्डर : नोमेन्स लैंण्ड मे बैठे कामगीरो को कराया गया शिफ्ट, हंगामा

सोनौली बार्डर : नोमेन्स लैंण्ड मे बैठे कामगीरो को कराया गया शिफ्ट, हंगामाआई एन न्यूज सोनौली डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर भारत एवं नेपाल में हुए लाक डाउन के चलते जो भारतीय एवं नेपाली नागरिक विगत 40 घंटों से भारत नेपाल की सनौली सीमा के नोमैंसलैंड पर जमे थे और अपने वतन जाना चाहते थे किन्तु नेपाल प्रशासन के सख्त रवैया से मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण 40 घंटे के बाद भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।
सोनौली बार्डर : नोमेन्स लैंण्ड मे बैठे कामगीरो को कराया गया शिफ्ट, हंगामाभारत में काम करने वाले नेपाली नागरिक जो नो मैंस लैंड पर नेपाल जाने की मांग पड़े थे और नेपाल में काम करने वाले भारतीय नागरिक जो भारत में आने के लिए अड़े थे प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण एवं लाक डाउन के आदेश को सख्ती से पालन कराने के निर्देशों के क्रम में दोनों देशों के नागरिक अपने अपने कार्यस्थल वाले देश में ही शिफ्ट कराए गए ।
भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिक जो नेपाल जाने के लिए पिछले 40 घंटे से नोमैंसलैंड पर जमें थे उन्हें भारत में शिफ्ट कराया गया। नौतनवा में स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज में लगभग 326 नेपाली नागरिकों को शिफ्ट करा कर उनके रहने खाने की व्यवस्था भारतीय प्रशासन द्वारा कराई जा रही है ।
उधर दूसरी तरफ नेपाल में कार्य करने वाले भारतीय नागरिक जो नेपाल में फंसे थे और नोमैंसलैंड पर आकर जमीन पड़े थे लगभग 110 भारतीय नागरिकों को नेपाल सरकार ने अपने यहां शिफ्ट करा लिया।
भारत सरकार ने लाक डाउन कानून का सख्ती से पालन कराने का जो निर्देश जारी किया उसी के क्रम में जो जहां है वहीं पर पड़ा रहेगा वह कहीं भी इधर उधर नहीं जाएगा यही वजह रही कि भारतीय नागरिकों को नेपाल में एवं नेपाल के नागरिकों को भारत में व्यवस्थित कर उन्हें सुविधा मुहैया कराया जा रहा है ।
सोनौली बार्डर : नोमेन्स लैंण्ड मे बैठे कामगीरो को कराया गया शिफ्ट, हंगामाइन नागरिकों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।
बता दे कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साह तथा सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन पद किस प्रणाली के अथक प्रयास से नेपाली नागरिकों को भारतीय रोडवेज बस से नौतनवा इंटर कॉलेज भेजा गया।
नेपाली नागरिक अपने वतन के पास पहुंचकर वतन उनसे दूर होता देख वह चीखने चिल्लाने लगे यहां तक कि नेपाल की सरकार विरोधी नारे भी लगाए।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे