चंद रूपये के लिए बिक जाने वाले कुछ कार्यकर्ता इस तरह के काम कर रहे —–योगी
आई एन न्यूज गोरखपुर हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा योगी के सम्मान में प्रत्याशी उतारने पर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी एक अराजनैतिक पार्टी है और ये चुनाव नहीं लड़ सकती। उन्होंने कहा कि चंद रूपये के लिए बिक जाने वाले कुछ कार्यकर्ता इस तरह के काम कर रहे। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।
मेरा सम्मान सिर्फ बीजेपी में है, जिसके टिकट पर मैं 5 बार सांसद बना हूं और मै कल से यूपी के 403 विधानसभा में बीजेपी का प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिन्दु विरोधी ताकतों के खिलौने बन गये हैं और अपनी क्षूद्र स्वार्थो के लिए हिन्दु युवा वाहिनी जैसे राष्ट्रवादी संगठन का दुरूपयोग करना चाहते है। यह किसी भी स्थिति में नहीं होगा। हम राष्ट्रवादी मिशन के साथ जुड़े है और भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी अन्य दल या संगठन को समर्थन करने का कोई सवाल ही नही उठता। जो भी लोग इस प्रकार की कृत्य में लिप्त है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।