सोनौली बॉर्डर:ट्रकों से पीपीई किट की तस्करी,पांच गिरफ्तार, किट बरामद
सोनौली बॉर्डर:ट्रकों से पीपीई किट की तस्करी,पांच गिरफ्तार, किट बरामद
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से दो ट्रकों में तस्करी कर छिपाकर ले जाए जा रहा पीपीई किट की एक खेप बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे भारत से नेपाल जा रहे मालवाहक ट्रकों की जांच के क्रम में सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार तथा एसएसबी मेन गेट के इंस्पेक्टर प्रकाश झा की संयुक्त टीम बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच दो ट्रको को टीम ने रोका और उसकी जांच किया तो केबिन में छिपाकर रखा गया कुछ किट बरामद किया । चालकों से पूछताछ के बाद पासपोर्ट के एजेंट समेत दोनों ट्रकों के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली निर्भय सिंह ने बताया कि करीब 251 पीपीई किट बरामद कर एक ट्रान्सपोर्ट एजेंट समेत पांच व्यक्तियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ किया जा रहा है। पूरी तरह मामला खुल जाने के बाद इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।