निचलौल-जय महाकाल ट्रेडर्स के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

निचलौल-जय महाकाल ट्रेडर्स के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

निचलौल-जय महाकाल ट्रेडर्स के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज़ निचलौल डेस्क:
स्थानीय ब्लाक के ग्राम सभा कटहरी खुर्द व पैकौली कला में मनरेगा द्वारा बिना काम कराये लाखों रुपये के भुगतान के मामले में डीडीओ के निर्देश पर बीडीओ निचलौल ने कोठीभार थाने में गांव में सामग्री आपूर्ति के बगैर भुगतान लेने वाले फर्म के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं।हालाकि इस मामले में सबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध अबतक कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म हैं।
जानकारी के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्राम सभा कटहरी खुर्द व पैकौली कला में पक्का निर्माण में भारीअनिमित्ता की गयी हैं।बगैर काम लाखों रुपये के भुगतान का मामला जांच में उजागर होने पर मंगलवार की देर रात बीडीओ प्रमेन्द्र कुमार पाण्डेय की तहरीर पर दोनों गांवों में सामाग्री आपूर्ति करने वाले फर्म जय महाकाल टेडर्स के संचालक मोनू उर्फ सतीश पाण्डेय के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोठीभार पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
लेकिन सवाल उठता हैं कि बगैर सामग्री आपूर्ति के ही ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा सबंधित फर्म को इतने बडे धनराशि का भुगतान आखिर क्यों किया गया, और भुगतान लेने महीनों बाद भी जब फर्म ने सामाग्री आपूर्ति नहीं की तो इसकी शिकायत सचिव व प्रधान ने क्यों नहीं की।इधर गांव में ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से ही लाखों के गोलमाल की चर्चा जोर पकडती जा रही हैं।लेकिन प्रधान व सचिव की रसूख के चलते अफसर उनके विरुद्ध कार्रवाही से परहेज करते नजर आ रहे हैं।इसे लेकर भी चर्चाओ का बाजार काफी गर्म हैं।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे