नेपाल भंसार कार्यालय में भारतीय एजेंटों के प्रवेश पर रोक
नेपाल भंसार कार्यालय में भारतीय एजेंटों के प्रवेश पर रोक
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नेपाल भैरहवा भंसार (कस्टम कार्यालय) में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कई तरह के अलग-अलग नियम कानून बनाए जा रहे हैं।
बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक आज से नेपाल के भैरहवा भंसार कार्यालय में अधिकृत भंसार एजेंट या माल सामान का मालिक अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही भंसार कार्यालय में माल सामान के कस्टम क्लीयरेंस के लिए भंसार कार्यालय में प्रवेश करेगा।
उक्त सूचना के बाद भंसार कार्यालय में काम करने वाले या मालवाहक ट्रकों को पास कराने वाले सैकड़ो लोगों में हड़कंप मच गया है। उनकी रोजी रोटी पर संकट छा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सब कुछ एक सोची-समझी योजना का परिणाम है ।
भैरहवां भंसार कार्यालय ने भारतीय व्यक्तियों को रोकने के लिए यह नियम कानून बनायाा जा रहा हैं। एक तरह से यह कहा जाए की कोरोना के बहाने भारतीयों को नेपाल कस्टम में काम करने से रोकने के लिए यह नियम बनाए गए हैं। जिसको लेकर भारतीय मूल के एजेंटों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उक्त नियम का भारतीय एजेंटों ने कड़ा विरोध किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।