नौतनवा: ग्राम प्रधान ने दलित को थूक कर चटाया,मुकदमा दर्ज
ग्राम प्रधान ने दलित को थूक कर चटाया,मुकदमा दर्ज
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गजरही में एक दलित ने ग्राम प्रधान द्वारा बनाए जा रहे मनरेगा मजदूरों से सड़क का विरोध करने पर दलित व्यक्ति के घर से निकाल कर मारा पीटा ।यहां तक कि दलित व्यक्ति को जमीन पर थूक कर उसे चटवाया ।
ग्राम प्रधान द्वारा किये गये इस कृत्य की खबर से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। कुछ लोग दलित जतई के साथ नौतनवा थाने में ग्राम प्रधान के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नौतनवा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गजरही ग्राम प्रधान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।
इस संबंध में इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि जतई की तहरीर पर आरोपित जितेंद्र सिंह निवासी गांव गजरही के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी, 3 (1) द एससीएसटी व 3 (1) ध एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थूक कर चाटने के मामले की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।