सोनौली बार्डर पर नेपाली नागरिकों का हंगामा,नारेबाजी
सोनौली बार्डर पर नेपाली नागरिकों का हंगामा,नारेबाजी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के नेपाल से भारत में आगमन को देखकर भारतीय सीमा के सोनौली बार्डर पर फंसे सैकड़ो नेपाली नागरिक एकाएक आक्रोशित हो गए और बॉर्डर पर हंगामा करते हुए नेपाली प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। एसएसबी और पुलिस के काफी प्रयास के बाद आक्रोशित नेपाली नागरिक शांत हुए।
मामला आज गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे की है। जब नेपाल में लाक डाउन के दौरान फंसे भारतीय नागरिक जो 14 दिनों से अधिक नेपाल के क्वारंटाइन सेटर में व्यतीत कर भारत अपने वतन वापस लौट रहे थे । भारतीय नागरिकों को अपने वतन में लौटता देख नेपाली नागरिक भी अपने वतन नेपाल जाने के लिए आतुर हो गए और एकाएक आक्रोशित होकर सोनौली बॉर्डर पर सैकड़ो नेपाली युवक खड़े होकर हंगामा करते हुए नेपाल प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इनके आक्रोश को देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट हो गई और पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिया। सुनौली पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद नेपाली नागरिक शांत हुए। बॉर्डर पर हंगामे के दौरान नेपाली अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उन्हे नेपाल बुला लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।