क्वारेंटाइन किए गए नेपाली युवक की मौत,पहुंचे नेपाल पुलिस अधिकारी

क्वारेंटाइन किए गए नेपाली युवक की मौत,पहुंचे नेपाल पुलिस अधिकारी

क्वारेंटाइन किए गए नेपाली युवक की मौत,पहुंचे नेपाल पुलिस अधिकारी

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: नौतनवा कस्बे के राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए 139 नेपाली श्रमिकों में एक की मौत हो गयी है।
नेपाली श्रमिक के मृत्यु की खबर सुनते ही चिकित्सक राजू शर्मा को लेकर एसडीएम , सीओ नौतनवा, थानाध्यक्ष नौतनवा मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
शनिवार कि सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए नेपाल के 139 नेपाली नागरिकों में एक की मृत्यु हो गई हैं जो बीमार था। जिसका शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज भी हुआ था चिकित्सा राजू शर्मा ने बताया कि मृतक युवक 34 वर्षीय जिसके पांव में सूजन था जिले पर इलाज के दौरान पता चला कि इसके अंडकोष में भी सूजन था जिसके कारण यह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। मृतक युवक का नाम देव बहादुर निवासी नवलपुर हरिनाथ जिला श्याजां बताया गया है ।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह ने बताया कि 139 नागरिक दो दिनों में पैदल चलते हुए सोनौली बॉर्डर 18 और 19 मई को में आए थे। मृतक युवक बीमार चल रहा था इसका इलाज भी कराया गया। किंतु आज उसकी मृत्यु हो गई।  नेपाली श्रमिक मृतक की खबर नेपाल पुलिस को दी गयी। नेपाल पुलिस के अधिकारी  मौके पर पहुंचकर  जांच पड़ताल किया और आवश्यक जानकारी ली।
थानाध्यक्ष नौतनवा परमाशंकर यादव ने कहा कि मृतक युवक की लाश को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे