बच्चो के तीन माह की स्कूल फीस माफ करने की चेयरमैन ने किया अपील
बच्चो के तीन माह की स्कूल फीस माफ करने की चेयरमैन ने किया अपील
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नौतनवा नगर में स्थित सभी स्कूलों व कालेजो को एक पत्र जारी कर प्रवंधको से अपील किया है कि लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में पठन- पाठन बंद होने से पूरा शैक्षिक सत्र प्रभावित हो गया है । जब कि अभी भी यह ज्ञात ही नही है कि लॉकडाउन कब तक चलेगा ।
ऐसी स्थिति में परिवार के मुखिया अपने बच्चो को शिक्षा दे या परिवार का भरण पोषण करे, इस विकट परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने स्कूल व कालेज के सभी छात्र-छात्राओं का तीन माह का फीस माफ करने की अपील किया।
शनिवार को चेयरमैन नौतनवा अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि “बिगत दो माह के लॉकडाउन ने गरीबो खासकर मध्यमवर्गीय व निम्नवर्गीय परिवारों की कमर तोड़कर रख दिया है ।हमारा आप सभी प्रबंधतंत्र से हाथ जोड़कर अपील है कि देश हित व राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चो की तीन माह की स्कूल फीस माफ करें, हम सभी अभिभावक गण आपके आभारी रहेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।