कोल्हुई: खूनी संघर्ष, प्रधान पति समेत कई घायल
कोल्हुई: खूनी संघर्ष, प्रधान पति समेत कई घायल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के महुआरी के टोला जयपुर में शुक्रवार की रात प्रधान व गांव के एक व्यक्ति के बीच जमकर मारपीट हुयी है ।जिसमे दर्जनों लोग घायल हुए है। वही प्रधान व उसके एक साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों लोग मेडिकल कालेज में भर्ती है ।
बताया गया है कि ग्राम प्रधान के घर से गांव के ही एक परिवार से विवाद वर्षो से चला आ रहा है। कई बार दोनों पक्ष आमने सामने आ भी चुके है । लेकिन मामला इतना गंभीर नहीं हुआ था ।शनिवार की रात किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी शुरू हुयी तो देखते ही देखते खुनी संघर्ष में बदल गयी। संघर्ष मे
प्रधान पति रामकेवल व गनेश को गंभीर चोट लगी है । दोनों का इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।
प्रधान पक्ष के आधा दर्जन लोगो को भी चोट लगी है। दूसरे पक्ष के विनय त्रिपाठी समेत कई लोगो भी चोटे आई है। जिनका इलाज बनकटी में चल रहा है। प्रधान पक्ष के रामनयन पासवान की तहरीर पर अजय, संदीप, प्रद्युम्न, विनय, राजकुमार, सुग्रीम, विजय बहादुर, रामानंद ,मनोज, कमरुद्दीन सहित दस लोगो के विरुद्ध पुलिस ने 147, 148, 336, 323,188,3(1)ध एससी एसटी अधनियम में मुकदमा दर्ज कर करवाई में लगी हुयी है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि प्रधान के तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी फरेन्दा करेंगे ।
महराजगंज उ०प्र०।