रात में निषेधाज्ञा का कड़ाई से हो पालन — डीएम महराजगंज
रात में निषेधाज्ञा का कड़ाई से हो पालन — डीएम महराजगंज
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क: जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि- जिन बाजारों/ मंडियों को खोलने हेतु अनुमति प्रदान की गई है, वहां यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि बाजारों/ मंडियों में भीड़-भाड़ ना हो एवं सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए।
रात्रि में निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन हो और दो/ तीन/चार पहिया वाहनों में यात्री निर्धारित संख्या के अनुसार चलें जनसामान्य को मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से रोकना। लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई व भोजन की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। अधिकारी कर्मचारी द्वारा अनिवार्यरूप से मास्क आदि का प्रयोग किया जाए। राशन वितरण व अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को ससमय उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।