सोनौली बॉर्डर: विदेशी सिगरेट की खेप के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: विदेशी सिगरेट की खेप के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से तस्करी कर भारत में लाया जा रहा बड़ी संख्या में विदेशी सिगरेट के साथ एक युवक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनौली बॉर्डर के पास दबोच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद
कस्टम विभाग को सौपा है।
रविवार तड़के सोनौली थाना क्षेत्र के सरहद पर एसएसबी और पुलिस ने गस्त के दौरान युवक को नेपाल से बड़ी संख्या में तस्करी के जरिए विदेशी सिगरेट लादकर भारत में लाते समय जवानो ने घेर कर तस्कर को सिगरेट के साथ दबोच लिया । पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम विवेक मिश्रा पुत्र ध्रुप मिश्रा निवासी वार्ड नं0-12 धनश्यामनगर सोनौली बताया है।
चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि नेपाली ब्रान्ड सिगरेट के साथ तस्करी करते हुऐ युवक को गिरफ्तार कर धारा 110 कस्टम एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं|
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।