ईद कल, घरों में अदा की जायेगी नमाज
ईद कल, घरों में अदा की जायेगी नमाज
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: ईद सोमवार को मनाया जाएगा। रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने पर इस त्योहार को मनाया जाता है। ईद उल फितर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। जबकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण इस ईद पर पहले जैसी चकाचौंध देखने को नहीं मिल रही है। लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करेंगे । शनिवार को भारत में चांद नहीं देखा गया जिसके बाद जामा मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया कि देशभर में 25 मई यानी सोमवार को ईद मनाई जाएगी। कोरोना वायरस के चलते धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में इमामों ने लोगों को घरों में ही रहने और वहीं पर ईद की नमाज अदा करने की सलाह दी है।