भैरहवा नेपाल : भीम अस्पताल में कोरोना को पराजित करने वाले 25 लोग हुए सम्मानित
भैरहवा नेपाल : भीम अस्पताल में कोरोना को पराजित करने वाले 25 लोग हुए सम्मानित
आई एन न्यूज भैरहवां नेपाल:
रूपन्देही जिला के भैरहवा स्तिथ भीम अस्पताल से आज 25 लोग कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए रवाना हो गए।
सोमवार को रुपन्देही जिल्ला के लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वडा 5, गैडहवा गावपालिका वडा 10, सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा 1, कपिलवस्त जिल्ला के 5, नवलपरासी के 3 और भारत गोंडा के एक लोग भीम अस्पताल में कोरोना से संघर्ष कर रहे थे और कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घरो के लिए प्रस्थान कर गए।
रूपंदेही जिले की सूचना अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने बताया है । डिस्चार्ज होने वाले व्यक्ति को प्रदेश नम्बर 5 सरकार , सामाजिक विकास मन्त्री सुर्दशन बराल, क्षेत्र नम्बर 3 विधायक सन्तोष कुमार पाण्डेय, जिल्ला समन्वय समिति रुपन्देही प्रमुख एकराज विश्वकर्मा एवम् अस्पताल स्वास्थ्यकर्मी ने सभी को अंग वस्त्र भेंट कर उनपर फूल से वर्षा कर उन्हें विदा किया।
मेडिकल सुपरीटेण्डेण्ट डा. नविन दर्नाल ने बताया है कि कोरोना को हराने वाले लोगो में से 4 वर्ष 50 वर्ष तक व्यक्ति रहे । अस्पताल में 20 दिन तक रह कर कोरोना संक्रमित लोगो को 24 घण्टा के अन्दर कोरोना रिपोर्ट निगेटिभ आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है ।
सामाजिक विकास मन्त्री बराल ने बताया है कि कोरोना संक्रमित को ठीक करने में अस्पताल प्रशासन, डाक्टर और नर्स को धन्यवाद दिया और कहां कि
प्रदेश 5 में 35 हजार से अधिक नागरिक क्वारेन्टाइन में है।