भारतीय एजेंटो की समस्या का समाधान आपसी समन्वय से— संजय मिश्र

भारतीय एजेंटो की समस्या का समाधान आपसी समन्वय से--- संजय मिश्र

भारतीय एजेंटो की समस्या का समाधान आपसी समन्वय से— संजय मिश्र

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल भैरहवा भंसार कार्यालय में भारतीय एजेंटों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध आपसी समन्वय बनाकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए समन्वय स्थापित करना पड़ेगा तभी इस समस्या का समाधान होगा।

उक्त बाते गुरुवार को इंडो नेपाल न्यूज़ कार्यालय पहुंचे नेपाल भैरहवा भंसार कार्यालय के सीएचए संजय कुमार मिश्र ने कहां कि भारतीय एजेंटों का नेपाल में प्रवेश को लेकर उपजे विवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है इस समस्या का समाधान आपस में ही सुलझाया जा सकता है।

श्री मिश्र ने कहा कि भारत और नेपाल का रोटी बेटी का अपना संबंध है । इस संबंध को बनाए रखने के लिए हमें आपसी संबंधों से काम करना होगा। इस समस्या का समाधान ट्रांसपोर्टर एजेंट संघ और सीएचए सभी आपस में मिलकर बैठकर वार्ता करें निश्चित रूप से समस्या का समाधान निकल जाएगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है । दोनों पक्षों को एक दूसरे का सम्मान करते हुए विचार विमर्श करना चाहिए। इसी में हम सब की भलाई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे