सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का कलम बंद हड़ताल शुरू, ट्रकों के पहिए थमे 

सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का कलम बंद हड़ताल शुरू, ट्रकों के पहिए थमे 

सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का कलम बंद हड़ताल शुरू, ट्रकों के पहिए थमे 

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नेपाल के भैरहवां कस्टम में भारतीय एजेंटों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद भारतीय क्लीयरिंग एजेंट व ट्रांसपोर्टरों ने आज शुक्रवार से कलमबंद हड़ताल कर दिया है।

गुरुवार को नेपाल कस्टम संघ की तरफ से नया फरमान आया कि जिसके पास नेपाली नागरिकता होगी केवल उसी को नेपाल कस्टम में प्रवेश मिलेगा और नये सिरे नया कार्ड जारी किया जाएगा।

इस निर्देश के बाद गुरुवार को सोनौली में भारतीय क्लीयरिंग एजेंट व ट्रांसपोर्टर की बैठक हुई।
बैठक में, संतोष पांडेय, हरिश्चंद्र, नीरज जायसवाल, संजय अग्रवाल, राजसिंह, दीपक जायसवाल आदि क्लीयरिंग एजेंट व ट्रांसपोर्टर शामिल हुए। और भारतीय क्लीयरिंग एजेंट व ट्रांसपोर्टरो ने कलमबंद हड़ताल करने का एैलाना किया।एजेंटों ने यह भी कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल जाता।

भारतीय कस्टम एजेंटों की डीएम रूपंदेही ने मान लिया मांग

फिलहाल भारतीय कस्टम एजेंटों की मांग सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि तथा भैरहवा के विधायक संतोष पांडे के पहल पर जिलाधिकारी रूपंदेही ने सभी शर्तों को मान लिया है और कहा है कि भारतीय कस्टम एजेंटों के साथ ज्यादती करने वाले जेल की हवा खाएंगे उक्त आशय की जानकारी स्वयं नेपाल भैरहवा के विधायक संतोष पांडे ने इंडो नेपाल न्यूज़ को दी है।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे