सोनौली बॉर्डर: भारतीय कस्टम एजेंटों को मिलेगा प्रवेश—गुलजारी (पूर्वमंत्री)

सोनौली बॉर्डर: भारतीय कस्टम एजेंटों को मिलेगा प्रवेश---गुलजारी (पूर्वमंत्री)

सोनौली बॉर्डर: भारतीय कस्टम एजेंटों को मिलेगा प्रवेश—गुलजारी (पूर्वमंत्री)

इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली बार्डर के भारतीय ट्रान्सपोर्ट और कस्टम एजेंटों के मामले का संज्ञान नेपाल सरकार ले रही है। भारतीय एजेंट एसोसिएशन की यह समस्या केवल सोनोैली बार्डर की नहीं ब्लकि अन्य बार्डर पर भी इस तरह की समस्या खड़ी हो गयी है। भारतीय कस्टम एजेंटो के समस्याओं का निराकरण शीघ्र निकल जाएगा। जिले से लेकर उच्चस्तर पर वार्ता चल रही है ।

शनिवार को नेपाल के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव( गुलजारी) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारतीय कस्टम एजेंटों की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन इसे बनाया गया है।
भारत नेपाल का रोटी बेटी का पुराना संबंध है। ऐसे में किसी को कहीं आने जाने से रोका नहीं जा सकता है। अगर भंसार में किसी तरह की कहीं कोई विधिक अड़चनें आ रही थी तो वह आपस में बैठकर समन्वय बनाते हुए सुलझा लेना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामला निरंतर तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर जिले से लेकर शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। जल्द ही इसका समाधान निकल जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे