भारतीय कस्टम एजेंटों व ट्रांसपोर्टरो की हड़ताल समाप्त, मांगे हुई पूरी

भारतीय कस्टम एजेंटों व ट्रांसपोर्टरो की हड़ताल समाप्त, मांगे हुई पूरी

भारतीय कस्टम एजेंटों व ट्रांसपोर्टरो की हड़ताल समाप्त, मांगे हुई पूरी।

भारतीय कस्टम एजेंटों व ट्रांसपोर्टरो की हड़ताल समाप्त, मांगे हुई पूरीदोनों देशों के बीच शाम को तीसरे दौर की वार्ता हुई सफल।

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारतीय कस्टम एजेंटों व ट्रांसपोर्टरो की कलमबंद हड़ताल दूसरे दिन में जारी रही। कामकाज ठप होने के कारण मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारे लगी रही।

वहीं दूसरी तरफ सोनौली बार्डर के पुलिस चौकी पर एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारीयो के साथ भारतीय एजेंट भी मौजूद रहे।

बैठक में सीओ राजू कुमार साव, एसडीएम जसधीर सिंह, कोतवाल आशुतोष सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, नेपाल के सशस्त्र डीएसपी मान बहादुर शाही, इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी, विधायक संतोष विष्णु शर्मा मौजूद रहे।

दोनों देशों के अधिकारी और जिम्मेदार प्रतिनिधियों के साथ हुए बातचीत का परिणाम सार्थक निकला और भारतीय एजेंटों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।
भारतीय पक्ष का नेतृत्व कर रहे सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय एजेंटों की सभी मांगे मान ली गई हैं। भारतीय एजेंट पहले की तरह नेपाल भंसार में अपना कार्य करेंगे, किसी तरह का रोक-टोक नहीं होगा अपने ऑफिस भी खोलेंगे।
इस निर्णय के बाद भारतीय एजेंटों ने भैरहवा के विधायक संतोष पांडे, सुधीर त्रिपाठी के साथ खुशी का इजहार किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे