सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का नेपाल भंसार में प्रवेश पर फिर लग सकता प्रतिबंध !

सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का नेपाल भंसार में प्रवेश पर फिर लग सकता प्रतिबंध !

सोनौली बार्डर:भारतीय कस्टम एजेंटों का नेपाल भंसार में प्रवेश पर फिर लग सकता है प्रतिबंध !

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित भारतीय कस्टम एजेंटों के रोजी-रोटी पर संकट अभी भी मडरा रहा है ।
सोमवार से फिर भारतीय कस्टम एजेटो के नेपाल भैरहवां भंसार में प्रवेश पर प्रतिबंध की रुप रेखा तैयार कर लिये जाने की खबर है।

सूत्रों की माने तो भैरहवां भंसार एजेंट संघ की हुई एक आपातकालीन बैठक में नेपाल एजेंट संघ के सदस्यों ने एक मत से निर्णय लिया कि भैरहवा भंसार कार्यालय में उन्हीं भारतीय एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास वंशज की नेपाली नागरिकता होगी। बिना नेपाली नागरिकता के किसी भी भारतीय एजेंट को भंसार कार्यालय में प्रवेश की अनुमति एजेंट संघ नहीं देगा।

आज गुरुवार को इस खबर के सार्वजनिक होते ही भारतीय कस्टम एजेंटों में खलबली मच गया है।
इस खबर की पुष्टि भारतीय ट्रांसपोर्टर एवं एजेंट एसोसिएशन के लोगों ने अपने नाम ना छापने की शर्त पर किया है।

सूत्र बताते हैं कि बुधवार की देर रात को कुछ भारतीय कस्टम एजेंटों ने भारतीय सीमा के एक स्थान पर नेपाल कस्टम एजेंटो को पराजित होने की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इनके इस जश्न का वीडियो किसी ने भैरहवा भंसार एजेंट संघ के कुछ लोगो को दे दिया है। इस वीडियो को देखकर एजेंट संघ काफी खफा है।

फिलहाल अगर स्थिति ऐसा ही रहा तो सोमवार से एक बार फिर बॉर्डर का नजारा बदला नजर आएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे