महराजगंज में फिर मिले 12 कोरोना मरीज
महराजगंज में फिर मिले 12 कोरोना मरीज
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 14 व 15 जून को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट गत देर रात्रि को प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार जांच में 12 नमूना पॉजिटिव पाये गये है।
पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक मरीज भैसी घुघली, एक बाराहरा रानी, एक बासपार घुघली, एक नगर पालिका निचलौल, एक विचोला टोला सिसवा, एक पकरी सिसवा बाजार, दो चैनपुर घुघुली, एक खरवार कैंपियरगंज, एक मुजेहना फरेंदा, एक कुईया महराजगंज तथा एक नगर पालिका शिवपार पनियारा के निवासी पाये गये हैं , जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 130 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 61 हो गयें हैं।
महराजगंज उ०प्र०