नौतनवा: रतनपुर अस्पताल पर हंगामा, लिपिक पर बलात्कार के प्रयास का आरोप
नौतनवा: रतनपुर अस्पताल पर हंगामा, लिपिक पर बलात्कार के प्रयास का आरोप
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर ब्लॉक पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक 32 वर्षीय महिला एन एम से उसके कमरे में घुस कर जोर जबरदस्ती किए जाने के बाद अस्पताल परिसर में देर रात तक हंगामा मचा रहा। एन एम ने चिकित्सा प्रभारी रतनपुर तथा नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
बुधवार की देर शाम को एनएम अस्पताल से लौटकर प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में सो रही थी। बिजली ना होने के कारण उसका पति बाहर टहलने निकल गया। इस बीच अस्पताल मैं तैनात बाबू अपने कमरे से निकलकर एन एम के कमरे में घुस गया और जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया । एनएम
के शोर पर आसपास के लोग तथा उसका पति भी दौड़ते हुए पहुंचा। बाबू को अपने कमरे पाकर उससे में भिड़ गया और जमकर धक्का मुक्की हुई ।
लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ ।
एनएम ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमित कुमार गौतम को उक्त घटना का उल्लेख करते हुए एक शिकायती पत्र देकर बाबू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार गौतम से उनके मोबाइल नंबर 99182 23852 पर संपर्क किया कर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा।
साथ ही अपने साथ हुए घटना से दुखी एनएम ने नौतनवा पुलिस को भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर नौतनवा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।