सोनौली: संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव ,पहुंची पुलिस
सोनौली: संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव ,पहुंची पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित मुरली गुप्ता के पुत्र आकाश गुप्ता की पत्नी 30 वर्षीय सोनिका गुप्ता ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया।
गुरुवार की देर रात को पति पत्नी सहित सभी परिवार के लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए, इस बीच आकाश की पत्नी सोनिका गुप्ता ने मौका पाकर अपने दूसरे कमरे में जाकर अपने ही दुपट्टे से फंदा लगाकर पंखे की कुंडली से झूल गई और उसकी मौत हो गई।
आकाश जब अपने कमरे में गया तो देखा कि उसकी पत्नी पंखे की कुंडी से झूल रही है। जिस पर शोर मचाने लगा इस दौरान घर के सभी लोग भी मौके पहुंच गये और उसको नीचे उतारा अस्पताल ले जाते उसके पहले उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तत्काल सोनौली पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया ।
मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, मृतका के पिता रामबाबू गुप्ता सोनौली पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
सोनौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है ।
प्रभारी कोतवाल सोनाली आशुतोष सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि मुरली पुत्र अकाश कुमार का विवाह करीब 4 वर्ष पहले बस्ती जिले के हरैया तहसील के रामबाबू गुप्ता की पुत्री सोनिका गुप्ता से हुई थी। एक 6 माह की बच्ची भी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।