काउंसिलिंग के बाद प्रवासियों को दी जा रही परिवार नियोजन सामग्री
काउंसिलिंग के बाद प्रवासियों को दी जा रही परिवार नियोजन सामग्री
जिले में दो क्वारंटीन सेंटर्स पर आने वाले प्रवासियों की हो रही काउंसिलिंग
आईएन न्युज महराजगंजडेस्क:
जनपद में प्रवासी मजदूरों के आगमन को देखते हुए क्वारंटीन सेंटर्स पर आने वाले योग्य अथवा इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की अस्थायी साधनों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। मगर इससे पहले सभी की काउंसिलिंग की जा रही है। काउंसिलिंग की जिम्मेदारी आरएमएनसीएचए की काउंसलर उर्मिला मौर्य को सौंपी गई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने काउंसलर उर्मिला मौर्य को पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सावधानी एवं प्रोटोकॉल को फालो करते हुए परिवार नियोजन सेवाएं प्रारंभ की जाएँ।
मतलब कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए क्वारंटीन सेंटर्स पर आने वाले जनमानस को काउंसिलिंग के बाद ही परिवार नियोजन के साधनों को प्रदान किया जाए। योग्य एवं इच्छुक व्यक्तियों को कंडोम, छाया एवं माला एन आदि परिवार नियोजन सामग्री उपलब्ध करायी जाएँ।
——–
जिले के दो क्वारंटीन सेंटर पर हो रही काउंसिलिंग
परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की दो क्वारंटीन सेंटरों पर काउंसिलिंग की जा रही है। जिसमें एक क्वारंटीन सेंटर जिला महिला अस्पताल तथा दूसरा समेकित विद्यालय धनेवा धनेई को बनाया गया है। जहां पर आने वाले प्रवासी मजदूरों व जन सामान्य की काउंसिलिंग की जा रही है।
——
वितरित किए गए 630 कंडोम
काउंसलर उर्मिला मौर्य ने बताया कि बीते 6 जून से 18 जून के बीच काउंसिलिंग के बाद 632 कंडोम, 64 सायकल माला एन तथा 54 स्ट्रीप छाया टेबलेट वितरित किया गया है।
———–
परिवार नियोजन सामग्री की आनलाइन मांग करें आशा कार्यकर्ता
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में प्रवासियों सहित अन्य इच्छुक एवं योग्य व्यक्तियों को परिवार नियोजन की सामग्री उपलब्ध कराएं। इसके लिए सभी बीपीएम एवं बीसीपीएम को भी जिम्मेदारी सौंपी जाए।
वहीं पर सभी आशा कार्यकर्ता भी एफपीएलएमआईएस एप( परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधन इंफार्मेसन सिस्टम) के जरिए ऑनलाइन परिवार नियोजन सामग्री की मांग करके लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।