दलित युवक को घेर कर मनबढ़ों ने पीटा, युवक पहुंचा थाने
दलित युवक को घेर कर मनबढ़ों ने पीटा, युवक पहुंचा थाने
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका खनुआ तिराहा पर शुक्रवार को समाचार पत्र एजेंसी के मालिक सुनील भारती अपने एक स्टाफ से बकाया पैसा मांगने गये थे।
इस दौरान तीन दबंग युवको ने उसे गाली देते लात मुक्के से मारते हुए लाठी और डंडे निकाल लिए तो आसपास के लोगों ने काफी बीच बचाव किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, तीनों को उठाकर थाना ले आई।
थाना में दिए तहरीर में सुनील भारती ने बताया कि हमारी विभिन्न अखबारों की एजेंसी है। जिसमें पांच-छह स्टाफों के द्वारा वितरित कार्य कराया जाता है। एक स्टाफ विभिन्न ग्राहकों से 3200 रुपये से अधिक उठाकर खा लिया। ग्राहकों से जानकारी में पता चला कि वह पैसा तीन से आठ तारीख तक स्टाफ को दे देते हैं। इसकी सूची बनाकर देखा तो 3200 रुपये से अधिक उसने उठाया लिया था।
शुक्रवार को ग्राहकों से उठाए पैसे का हिसाब करने स्टाफ के घर गए तो उसके दोनो भाई आकर पैसे नहीं देने की बात करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर अकेला पाकर मारा पीटा।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर शिव मनोहर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा।