विधायक नौतनवा ने घर पर किया योग कहां- शरीर एक मंदिर है
विधायक नौतनवा ने घर पर किया योग कहां- शरीर एक मंदिर है।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कोरोना वायरस के संकट के बीच आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अमनमणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने अपने आवास पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम योग किया। और इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि शरीर एक मंदिर है, इस मंदिर को स्वच्छ और स्वस्थ रखना हमारा परम कर्तव्य है।
बता दे कि कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग एक स्थान पर जमा नहीं हुए और डिजिटल प्लेटफॉर्म व घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए। यह पहली बार है, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम रहा- ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।