नौतनवा में चोरों के हौसले बुलंद, व्यापारी के घर हुई चोरी
नौतनवा में चोरों के हौसले बुलंद, व्यापारी के घर हुई चोरी।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में इन दिनों चोरों का हौसला बुलंद हो गया है। चोरियों का सिलसिला तेज हुआ है। कस्बे के भरे बाजार पड़ाव में स्थित एक घर में चोरों ने जंगला खोलकर पचासो हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
नगर में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी काफी दहशत में है।
खबरों के मुताबिक
नौतनवा कस्बे की पड़ाव में स्थित मनोज कुमार दो तल्ला मकान है मकान है। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात को मनोज कुमार जयसवाल का पूरा परिवार अपने कमरे में खा पीकर सोने चला गया। देर रात को किसी पहर चोरो का दल छत के रास्ते जंगले को खोल कर घर में प्रवेश कर गया और मोबाइल, किराने का सामान, एक सिलेंडर और कुछ नगदी लेकर चंपत हो गया।
रविवार की सुबह घर के लोग जगे तो देखा कि जंगला खुला हुआ है और घर से तमाम सामान गायब है ।
उक्त चोरी की सूचना जैसे ही आम हुआ उनके घर पर भीड़ लग गया। इस घटना से बाजार के लोगों में दहशत व्याप्त है। व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
चोरी की सूचना गृह स्वामी मनोज कुमार ने नौतनवा पुलिस को लिखित तहरीर देकर दिया है।
चोरी की इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल काफी खफा है और नौतनवा पुलिस से कड़े एतराज जताए है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नौतनवा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली हैं। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। शीघ्र ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।